शाजी थामस
कोरबा/एसईसीएल गेवरा कार्यालय में भू-विस्थापित श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। श्रमिकों के तीखे तेवर और धरना स्थल पर तालाबंदी के बाद गेवरा मुख्य महाप्रबंधक एसके मोहंती ने स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।
त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान प्रबंधन ने श्रमिकों की मांगों को पूरा करने का एक महीने के भीतर आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों का आरोप है कि गेवरा क्षेत्र में कार्यरत निजी कंपनियां स्थानीय श्रमिकों को रोजगार देने में असफल रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कई बाहरी श्रमिक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रोजगार पा रहे हैं, जो स्थानीय बेरोजगारों के साथ अन्याय है।
श्रमिकों के विरोध को गंभीरता से लेते हुए गेवरा के मुख्य महाप्रबंधक एसके मोहंती धरना स्थल पर पहुंचे और श्रमिकों की समस्याएं सुनीं। वार्ता के दौरान श्रमिकों ने मांग की कि क्षेत्र में रोजगार के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए।