Breaking

शाजी थामस

कोरबा/चांपा/जांजगीर/बिलासपुर/रायगढ़/महासमुंद/धर्मजयगढ़/छत्तीसगढ़ की हजारों महिलाएं फ्लोर मैक्स कंपनी और बैंकों के आपसी गठजोड़ की ठगी का शिकार होकर अब अपनी जिंदगी बचाने के लिए प्रशासन से भीख मांगने की अनुमति मांग रही हैं। महिलाओं ने जिला कलेक्टरों को आवेदन देकर कहा है कि कर्ज के दबाव और बैंकों की धमकियों के कारण वे मानसिक आर्थिक और सामाजिक रूप से बर्बाद हो चुकी हैं।महिलाओं का कहना है कि फ्लोर मैक्स कंपनी और बैंकों ने झूठे वादों और प्रलोभनों से उन्हें कर्ज के जाल में फंसा दिया।

कंपनी ने लुभावने व्यापारिक प्रस्ताव देकर महिलाओं को कर्ज लेने के लिए मजबूर किया। अब कर्ज वसूली के लिए बैंक कर्मचारी धमकियां दे रहे हैं और अभद्रता पर उतर आए हैं।अपनी मांगों को लेकर महिलाओं ने 6 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की और 14 जनवरी 2025 से क्रमिक अनशन किया। लेकिन अब तक सरकार और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

आर्थिक तंगी और प्रशासन की उदासीनता से हताश महिलाओं ने भीख मांगने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि कर्ज चुकाने और परिवार का पालन-पोषण करने का अब यही एकमात्र विकल्प बचा है।

फ्लोरमैक्स कंपनी और बैंकों की ठगी की उच्च स्तरीय जांच की जाए।सभी कर्ज तुरंत माफ किए जाएं।बैंकों की धमकियों और अभद्रता पर रोक लगाई जाए।सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले और ठोस समाधान निकाले।

महिलाओं ने कहा कि वे सम्मानपूर्वक जीवन जीना चाहती हैं लेकिन कर्ज के भारी बोझ के कारण वे मजबूर हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे सार्वजनिक रूप से भीख मांगने के लिए विवश होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!