![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002294243-3-619x1024.jpg)
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक संदिग्ध को 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया है। संदिग्ध को शुक्रवार सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया जहां उससे गहन पूछताछ हो रही है। पुलिस फिलहाल सैफ अली खान की मेड और अन्य स्टाफ से संदिग्ध की पहचान करवा रही है। पहचान की पुष्टि के बाद ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
घटना सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में हुई, जब एक हमलावर चोरी की नीयत से उनके घर में घुसा। उस समय सैफ, उनकी पत्नी करीना कपूर, और उनके दोनों बच्चे तैमूर व जेह घर में मौजूद थे। जेह की केयरटेकर इलियमा फिलिप ने बताया कि आरोपी ने 1 करोड़ रुपये की मांग की और उन्हें धमकाया। उनकी चीख सुनकर सैफ और करीना अपने कमरे से बाहर आए। इसके बाद हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने 35 विशेष टीमें गठित कीं, जिनमें 15 क्राइम ब्रांच और 20 लोकल पुलिस की टीमें शामिल हैं। फोरेंसिक और तकनीकी टीमें भी जांच में जुटी हुई हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर घर के लेआउट से परिचित था।सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को इमारत की छठी मंजिल पर रात 2:33 बजे देखा गया। फुटेज में वह सीढ़ियों से भागते हुए नजर आया। उसने कॉलर वाली टी-शर्ट, लाल गमछा और पीठ पर बैग टांगा हुआ था।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि सैफ अली खान के घर के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। घटना के बाद से पुलिस ने घर के सभी कर्मचारियों और अन्य संभावित संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल संदिग्ध का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हालांकि यह स्पष्ट है कि आरोपी को घर की संरचना और दिनचर्या की जानकारी थी।इस मामले ने फिल्म जगत और आम जनता को सुरक्षा के प्रति सचेत कर दिया है। पुलिस ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने और इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।