Breaking
Oplus_16908288
Oplus_16908288

शाजी थामस

कोयलांचल के प्रतिष्ठित मिडिल स्कूल बिंझरा में महिला स्व सहायता समूह के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए रुचिपूर्ण न्योता भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना और नियमितता सुनिश्चित करना था।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण दास महंत, पूर्व जनपद सदस्य भैयाराम कंवर, शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती छत्तबाई कंवर, पूर्व अध्यक्ष धजाराम चौहान, संरक्षक चित्रेश साहू और अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। प्रधान पाठक सर्वेश सोनी, शिक्षिका संध्या रानी ठाकुर, श्रद्धा द्विवेदी, और अन्य शिक्षकों ने बच्चों को भोजन परोसा और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए सतत स्कूल आने की अपील की।

प्रधान पाठक सर्वेश सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत इस तरह का आयोजन बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए बेहद कारगर है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, और पालकों से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिन या अन्य शुभ अवसरों को यादगार बनाने के लिए इस योजना में सहयोग दें।

महिला स्व सहायता समूह की सदस्याओं, जिनमें श्रीमती धरमबाई कंवर, अदिति कंवर, आनंद कुंवर यादव शामिल थीं, ने अपने समर्पण से इस आयोजन को सफल बनाया। इनके प्रयासों की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की।

कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों और पालकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व अध्यक्ष धजाराम चौहान ने स्व सहायता समूह और प्रधान पाठक को धन्यवाद देते हुए इसे बच्चों की भलाई के लिए एक अनुकरणीय प्रयास बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!