![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002294243-3-619x1024.jpg)
शाजी थामस
रायपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 17 जनवरी को एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में एसीएस गृह, जीएडी सचिव, परिवहन सचिव, प्रमुख सचिव पंचायत, सचिव आबकारी और नगरीय प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।
18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना तय है, जिसके बाद चुनाव कार्यक्रम और आचार संहिता 18 या 19 जनवरी को लागू होने की संभावना है।
इस बैठक में चुनाव प्रक्रिया, सुरक्षा प्रबंधन, मतदाता सूची के अद्यतन और अन्य जरूरी तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।निकाय और पंचायत चुनाव के लिए राज्य भर में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। आयोग की ओर से जल्द ही चुनाव तिथियों की घोषणा की जा सकती है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002317148.jpg)