![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002294243-2-619x1024.jpg)
शाजी थामस
कोरबा/ फ्लोरा मैक्स कंपनी के माध्यम से महिलाओं से ठगी के मामले में कोरबा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताजा घटनाक्रम में थाना कोतवाली ने एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक, कर्मचारी संतोषी साहू और फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक कटघोरा के प्रबंधक राधिका कैवर्त सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
एक महिला आवेदक ने शिकायत दर्ज कराई कि राधिका कैवर्त और फिन केयर माइक्रो फाइनेंस बैंक के प्रबंधकों ने मिलकर फ्लोरा मैक्स कंपनी के नाम पर 3,000 रुपये कमीशन लेकर बिना किसी दस्तावेज जांच किए उसे लोन दिलाया। बाद में 40,000 रुपये का ठगी की गई।थाना कोतवाली ने इस शिकायत पर अपराध क्रमांक 34/2025, धारा 318(4) और 61(1)(ए) बीएनएस के तहत राधिका कैवर्त और बैंक प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी शिकायत श्रीमती सवित्री सेद्राम निवासी बांधापारा लेपरा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी लखन निषाद और संतोषी साहू ने फ्लोरा मैक्स कंपनी के उत्पादों का प्रचार कर 10-15 महिलाओं से 30,000 रुपये इकट्ठा कराए। उन्होंने महिलाओं को 40,000 रुपये का सामान और लोन दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद लोन दिलाकर सभी महिलाओं से रकम वसूल ली गई और धोखाधड़ी की गई।इस शिकायत पर अपराध क्रमांक 35/2025, धारा 318(4) और 61(1)(ए) बीएनएस के तहत लखन निषाद, संतोषी साहू और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दोनों मामलों में पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। महिलाओं से हुई इस ठगी में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने और न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी सक्रियता से जुटी हुई है।
पुलिस ने महिलाओं को अपील की है कि वे किसी भी अनजान कंपनी या व्यक्ति के झांसे में आकर अपने दस्तावेज और रकम न सौंपें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।