Breaking

शाजी थामस

कोरबा/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में 17 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से गंभीर जन्मजात हृदय दोष (सीएचडी) की स्क्रीनिंग के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

यह शिविर आरबीएसके (चिरायु) कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है।शिविर में श्री सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल, रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ बच्चों के हृदय संबंधी बीमारियों की निःशुल्क जांच करेंगे।

जिले के कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिन बच्चों को हृदय संबंधी कोई समस्या है उनके अभिभावक इस शिविर में आकर निःशुल्क जांच करवाएं।

आरबीएसके (चिरायु) टीम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने विकासखंडों में संभावित सीएचडी मरीजों की पहचान कर उन्हें इस शिविर में लाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी जरूरतमंद बच्चा जांच से वंचित न रहे।

यह शिविर जरूरतमंद बच्चों के लिए एक बड़ा अवसर है। गंभीर हृदय रोगों की निःशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि समय पर शिविर में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।

स्थान: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कटघोरातारीख: 17 जनवरी 2025समय: सुबह 10 बजे से

जिले में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!