Breaking
Oplus_16908288

शाजी थामस

गेवरा/ अंतर क्षेत्रीय हॉकी स्पर्धा में गेवरा टीम ने इतिहास रचते हुए शानदार जीत दर्ज की। टीम ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को पराजित किया और ट्रॉफी अपने नाम की।इस जीत ने गेवरा की हॉकी में उत्कृष्टता को एक बार फिर साबित कर दिया है। गेवरा स्टेडियम में मैच के दौरान एसईसीएल के डीपी बिरांची दास के साथ गेवरा मुख्य महाप्रबंधक एस के मोहंती मौजूद रहे जिनके हाथों से केंद्रीय श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।

कप्तान अरविंद देसाज का रहा शानदार प्रदर्शन।

गेवरा के कप्तान अरविंद देसाज पूरे टूर्नामेंट में अपनी उत्कृष्ट फॉर्म में रहे। उन्होंने कुल 6 गोल दागकर प्रतियोगिता के सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी का खिताब जीता। उनके नेतृत्व और प्रदर्शन की जमकर सराहना हो रही है।

गेवरा की इस जीत पर ट्रेड यूनियन के नेता रेशमी लाल यादव, दीपक उपाध्याय,देंमंत मिश्रा सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए भविष्य में और सफलता की उम्मीद जताई।गेवरा स्टेडियम में इस रोमांचक फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने टीम के प्रदर्शन को खूब सराहा और जीत का जश्न मनाया। लंबे समय बाद हुए ऐसे रोमांचक मुकाबले ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

गेवरा की क्षेत्रीय हॉकी में धाक गेवरा की इस ऐतिहासिक जीत ने क्षेत्रीय हॉकी में उनकी ताकत को एक बार फिर साबित कर दिया है। टीम की मेहनत, अनुशासन और कप्तान अरविंद के नेतृत्व ने उन्हें यह सफलता दिलाई।इस शानदार उपलब्धि के साथ गेवरा ने क्षेत्रीय हॉकी में नई ऊंचाइयों को छू लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!