Breaking
Oplus_16908288

शाजी थॉमस

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है। इस मुद्दे पर बुधवार देर रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय में पार्टी की बड़ी बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, और वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम और फुलोदेवी नेताम मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने की।

बैठक में कवासी लखमा की गिरफ्तारी के राजनीतिक और कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा, संगठन के विस्तार, आगामी निकाय चुनावों और पार्टी की रणनीति पर भी मंत्रणा हुई।

शराब घोटाले का मामला में ईडी ने कवासी लखमा को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में कथित भूमिका के चलते गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में करोड़ों रुपये के राजस्व नुकसान और अवैध लेनदेन के आरोप लगे हैं। लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति और आगामी चुनावों पर इसके प्रभाव को लेकर पार्टी सतर्क है।

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध है। उन्होंने केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी।कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है, और कांग्रेस इस चुनौती का सामना करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!