![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002294258-3-603x1024.jpg)
शाजी थामस
कोरबा। फ्लोरा मैक्स कंपनी और निजी बैंकों की ठगी का शिकार हुईं महिलाओं ने अपने अधिकारों और कर्ज माफी के लिए आंदोलन जारी रखा है। लेकिन इन आंदोलनकारी महिलाओं को बुनियादी सुविधाओं, जैसे पेयजल और चलित शौचालय, से अब भी वंचित रहना पड़ रहा है।
महिलाओं ने दिनांक 7 जनवरी 2025 को नगर पालिका निगम कोरबा और संबंधित विभाग को आवेदन देकर पेयजल टैंकर और चलित शौचालय की व्यवस्था की मांग की थी। इसके बावजूद, दिनांक 8 जनवरी 2025 को बड़ी संख्या में महिलाओं ने दोबारा निवेदन किया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
आंदोलनकारी महिलाओं ने सरकार से बार-बार अपील की है कि उनके लिए इन बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाए। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।महिलाओं का कहना है कि बिना पेयजल और शौचालय जैसी जरूरी सुविधाओं के आंदोलन जारी रखना बेहद मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद वे अपने अधिकारों के लिए डटी हुई हैं और निजी बैंकों के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक ले जाने का संकल्प ले रही हैं।सरकार और प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा ताकि आंदोलन शांतिपूर्ण और मानवीय रूप से जारी रह सके।