![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002294258-10-603x1024.jpg)
दीपका। दीपका नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ पार्षद अरुणीश तिवारी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दीपका मंडल अध्यक्ष राजू प्रजापति को अपना आवेदन सौंप दिया है। पिछले 20 वर्षों से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय अरुणीश तिवारी ने ग्राम पंचायत दीपका और नगर पालिका परिषद में पंच एवं पार्षद के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
जमीनी संघर्षों में अनवरत रूप से कार्य करते हुए 1999 में दीपका चौक से अंग्रेजी शराब दुकान हटाने के लिए हिंदू महासभा के बैनर तले आंदोलन कर सफलता पाई। धूल, डस्ट और प्रदूषण के खिलाफ चक्का जाम आंदोलन किया।दीपेश्वरी मंदिर और भेलवा डबरी तालाब को संरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई।2005 में प्रगति नगर के देव सरोवर तालाब को अस्तित्व में लाने का श्रेय।
पिछले 25 वर्षों से मटका फोड़ महोत्सव का आयोजन और लाखों रुपए के पुरस्कार वितरण।महिला मंडली के सम्मान समारोह और मातृशक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम।
गौशाला संचालन और गौवंश के संरक्षण में 15 वर्षों से सक्रिय।1998-99 में गोरखपुर में आयोजित विश्व हिंदू महासम्मेलन में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भागीदारी।अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक के रूप में कार्य।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को आत्मसात करते हुए समाज सेवा और राष्ट्रधर्म के कार्यों में योगदान।दीपका में यात्री रेल स्टेशन निर्माण के लिए भूख हड़ताल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
नगर पालिका परिषद में पार्षद के रूप में दीपका क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं को प्राथमिकता दी।अरुणीश तिवारी ने स्वयं को भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित बताते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी छवि बेदाग रही है। उन्होंने पार्टी की रीतियों, नीतियों और अनुशासन का पालन करते हुए समाज और राष्ट्र सेवा को प्राथमिकता दी है।
अपने आवेदन में अरुणीश तिवारी ने शपथ पूर्वक कहा कि यदि उन्हें दीपका नगर पालिका अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाती है, तो वे भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और जनसेवा के उद्देश्यों के अनुरूप पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करेंगे।उनकी यह पहल न केवल पार्टी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि दीपका के विकास और जनता की सेवा के प्रति उनके संकल्प को भी उजागर करती है।