![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002294258-9-603x1024.jpg)
शाजी थॉमस
हरदीबाजार। एसईसीएल के तहत कोयला खनन में सहयोग करने वाली कलिंगा कंपनी ने ग्राम मलगांव के शासकीय विद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हरदीबाजार, मलगांव और अमगांव के बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों और जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए। ठंड के मौसम में कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसईसीएल दीपका के सीजीएम संजय कुमार मिश्रा रहे। इस दौरान लगभग 200 लोगों को कंबल वितरित किए गए। जो लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, उनके कंबल को कंपनी ने अलग रखा है, जिसे बाद में उनके घर पर पहुंचाया जाएगा।
कलिंगा कंपनी के जीएम विकास दुबे ने बताया कि कंपनी के एमडी सोम्य रंजन शामल के निर्देशानुसार, कलिंगा कंपनी सदैव जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहती है और आगे भी इस दिशा में कार्य करती रहेगी।इस कार्यक्रम में जीएम ऑपरेशन नरेश प्रसाद, कलिंगा कंपनी के महेश बाबू, सुनील कुमार, एसईसीएल के अनिल पाटले, शुभाशीष मिश्रा, दीनू श्यामल, सरबजीत पांडा, मलगांव सरपंच धन कुंवर कंवर और अमगांव सरपंच ब्रूज कुंवर कंवर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन कलिंगा कंपनी के जीएम विकास दुबे ने किया। उन्होंने बताया कि कलिंगा कंपनी का उद्देश्य केवल खनन कार्य में सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए जरूरतमंदों की मदद करना भी प्राथमिकता है।इस आयोजन ने ठंड से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच न केवल राहत पहुंचाई, बल्कि सामाजिक सहयोग और समर्थन का संदेश भी दिया।