![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2025/01/1002294258-5-603x1024.jpg)
दीपका। नगर पालिका परिषद द्वारा दिनांक 09 दिसंबर 2024 से 20 दिसंबर 2024 के बीच शासन के निर्देशानुसार ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए नागरिकों को जागरूक करना और सफाई से जुड़े विभिन्न कार्यों को प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें स्वच्छता रैली, रैलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई, नालियों की सफाई, गैर-सरकारी कार्यालयों और आवासीय क्षेत्रों की सफाई, और चौराहों की सफाई शामिल थी। सफाई अभियान में लगे कर्मियों को सेफ्टी जैकेट पहनने और एसएलआरएम सेंटर में कचरे के पृथक्करण के महत्व को समझाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।स्वच्छता को लेकर रचनात्मकता पर जोरकार्यक्रम के अंतर्गत कचरे से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण, कला प्रदर्शन, और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में स्थानीय कलाकारों, सफाई मित्रों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों और स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले नागरिकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के समापन समारोह में माननीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता और योगदान के लिए नगर पालिका परिषद दीपका की सराहना की।नगर पालिका परिषद का संदेशनगर पालिका ने स्वच्छता को हर नागरिक की जिम्मेदारी बताया और समाज के हर वर्ग से अपील की कि स्वच्छता अभियान को अपनी दैनिक आदतों में शामिल करें। इस आयोजन ने समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।