Breaking

शाजी थामस

कोरबा।सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की हत्या और उनके घर से की गई लूटपाट के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस चुनौतीपूर्ण और जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

दिनांक 5 जनवरी 2025 की रात को अज्ञात बदमाशों ने कोरबा के लालूराम कॉलोनी निवासी गोपाल राय सोनी की हत्या कर उनके घर से ह्युंडई क्रेटा कार (JH-01 CC-4455), एक अटैची, और मोबाइल लूट लिया। घटना के समय मृतक का बेटा नचिकेता सोनी घर पर नहीं था। घर लौटने पर उसने पिता को खून से लथपथ पाया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के नेतृत्व में 80 से अधिक पुलिसकर्मियों की 14 टीमें गठित की गईं।300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण और गहन तकनीकी जांच की गई।

मुख्य आरोपी ड्राइवर आकाश पुरी गोस्वामी और उसके भाई सूरज पुरी गोस्वामी ने साथी मोहन मिंज के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक का पूर्व ड्राइवर सूरज पुरी गोस्वामी और वर्तमान ड्राइवर आकाश पुरी गोस्वामी ने सोना-चांदी लूटने के उद्देश्य से योजना बनाई थी। उन्होंने अपने साथी मोहन मिंज के साथ मिलकर यह साजिश रची।घटना के दिन ड्राइवर आकाश ने अपने भाई सूरज को घर में घुसने का संकेत दिया।सूरज और मोहन घर में घुसकर चाबी चुराने का प्रयास कर रहे थे, तभी गोपाल राय सोनी ने उन्हें देख लिया।पहचान उजागर होने के डर से आरोपियों ने चाकू से गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी।

कुल बरामद सामग्री की कीमत: ₹6.25 लाख फरार आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी (28 वर्ष) की तलाश जारी है।

इस मामले की जांच में निरीक्षक प्रमोद डनसेना, निरीक्षक मोतीलाल पटेल, निरीक्षक रूपक शर्मा समेत सायबर सेल और अन्य टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस ने आम जनता को आश्वस्त किया है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस मामले के त्वरित खुलासे से पुलिस की कड़ी मेहनत और तकनीकी विशेषज्ञता साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!