Breaking

शाजी थामस

अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ दीपका के तत्वावधान में आज प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थित सांस्कृतिक भवन में सांस्कृतिक स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में कोयलांचल क्षेत्र के 10 निजी विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती देवी के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। संघ के अध्यक्ष धरम तिवारी ने बताया कि यह आयोजन का दूसरा वर्ष है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को निखारने और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं।

कार्यक्रम का संचालन ललित नामदेव और माया प्रसाद ने किया। निर्णायक मंडल में अंजली यादव, पूरनलाल शास्त्री, और राम यादव शामिल रहे।


विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने नृत्य, संगीत, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

मुख्य अतिथि संगीता दुबे और ज्योति तिवारी ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह मंच छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।” उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आयोजकों ने घोषणा की कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने छात्रों की प्रस्तुति की प्रशंसा की और आयोजकों को बधाई दी।

यह आयोजन छात्रों के सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने का एक बेहतरीन प्रयास रहा। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ की इस पहल ने क्षेत्र में एक नई परंपरा की शुरुआत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!