शाजी थामस
कोरबा। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में कोरबा जिले के कोयलांचल दीपिका क्षेत्र में पुलिस मित्रों को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए।सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक सिंह ने 14 पुलिस मित्रों को गर्म जैकेट प्रदान कर ठंड से राहत दिलाने का प्रयास किया।
पुलिस मित्र, जो यातायात जाम और अन्य आपात स्थितियों में सहायता करते हैं, इन जैकेट्स के माध्यम से अपनी सेवाएं और बेहतर तरीके से दे सकेंगे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू, सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक खगेश राठौर, हेड कांस्टेबल रामबाबू और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने इस सराहनीय कार्य के लिए अभिषेक सिंह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मकता और दूसरों की मदद के लिए प्रेरणा देते हैं।
अभिषेक सिंह ने कहा कि ठंड के कारण पुलिस मित्रों को हो रही परेशानियों को देखते हुए उन्हें सहायता प्रदान करने का विचार आया। यह कदम उनकी कड़ी मेहनत और सेवा के प्रति सम्मान का एक छोटा सा प्रयास है।