Breaking

शाजी थामस

कोरबा। प्रशासन के लाख प्रयासों और निगरानी के बावजूद धान खरीदी केंद्रों में अनियमितताओं और विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के ग्राम नॉनबिर्रा का है जहां धान खरीदी केंद्र में किसानों और सुपरवाइजर डाकेस्वर पांडे के बीच तीखी बहस हो गई। स्थिति यहां तक बिगड़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

इस घटनाक्रम के दौरान एक किसान ने विवाद का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किसानों का आरोप है कि धान खरीदी केंद्र में बिना खर्चा-पानी के उनकी धान स्वीकार नहीं की जा रही है।किसानों का कहना है कि वे अपनी धान बेचने के लिए कई दिनों से खरीदी केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सुपरवाइजर और प्रबंधक जानबूझकर उनकी धान खरीदने से इनकार कर रहे हैं।

किसानों का यह भी आरोप है कि धान खरीदी प्रक्रिया में रिश्वत की मांग की जा रही है।हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को निलंबित किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में धान खरीदी केंद्रों पर इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

इस मामले में धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक का कहना है कि कुछ किसानों द्वारा अधूरी या अनियमित प्रक्रिया के कारण धान लेने से इनकार किया गया। उनका कहना है कि रिश्वत का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो की पुष्टि कोयलांचल.इन पोर्टल द्वारा नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!