शाजी थामस
कोरबा। रविवार की रात शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले टीपी नगर के रिहायशी इलाके में बड़ी वारदात घटित हो गई। शातिर बदमाशों ने घर में घुस कर सराफा कारोबारी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बदमाश व्यापारी के ब्रेजा वाहन को लूट कर फरार हो गए। वारदात से शहर में दहशत फैल गई। वारदात की सूचना पाकर सराफा व्यवसायी और शहरवासी बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंच गए थे। एसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत होटल ब्लू डायमंड के ठीक सामने सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी रहते हैं। वह शहर के मुख्य मार्ग में अमृता ज्वेलर्स का संचालन करते हैं। प्रतिदिन की तरह श्री सोनी दुकान बंद कर 9-9.30 बजे घर पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद दो नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने श्री सोनी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों बदमाश सोनी की ब्रेजा कार लेकर फरार हो गए। सोनी के परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड भी सुराग तलाश रही है।