Breaking

शाजी थामस

बीजापुर / पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के ठिकानों पर बुलडोजर चला है। । मौके पर वन विभाग के अफसर समेत SDM और राजस्व अमला मौजूद हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया गया है। आरोपी ठेकेदार का गंगालूर सड़क पर पांच एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है। वहीं अब इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ठेकेदार ने गंगालूर मार्ग पर कंस्ट्रक्शन के नाम पर 5 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर जिले के मिरतुर इलाके एक सड़क निर्माण की स्टोरी अपने संस्थान के लिए बनाई थी। जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्यवाही भी की थी। मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने बताया कि, उन्हें सन्देह है कि, सड़क के ठेकेदार का कनेक्शन मुकेश चंद्राकर के गायब होने में है।पुलिस इस एंगल से भी मामले की पड़ताल करे।

पत्रकार मुकेश ही नहीं बल्कि पत्रकारिता जगत के हत्या की गई।

ठेकेदार के बारे में बताया जाता है कि वह इतना रसूखदार है कि अपनी शादी में वह हेलिकॉप्टर से बारात लेकर गया था। जगदलपुर से बीजापुर जाने के लिए उसने अपने परिजनों के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की थी। अब सोचिए जो व्यक्ति हेलीकॉप्टर से बारात जा सकता है, उसका कितना रूतबा होगा। करीब सात साल पहले ठेकेदार की शादी हुई थी और पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा थी।

सूत्रों के अनुसार ठेकेदार सुरेश एक समय में एसपीओ के पोस्ट में था, जो बस्तर के युवाओं को पुलिस के साथ जोड़कर काम करने वाली टुकड़ी थी। यह टुकड़ी नक्सली गतिविधियों के खिलाफ काम करती थी। इस दौरान एक पुलिस अफसर की नजर पर सुरेश पर पड़ी। अफसर ने देखा कि वह पूरे लगन और जुनून के साथ अपना काम करता था। उसने सुरेश से बड़े काम करने की बात कहते हुए उसके लिए ठेकेदारी का फर्म बनवाया और पैसे भी लगाए। यह भी बताया जाता है कि कुछ अफसरों के संरक्षण में सुरेश सागौन की तस्करी भी करता था। उसने ठेकेदारी करते हुए पुलिस अफसर को लाभ तो पहुंचाया ही और खुद भी क्षेत्र का एक रसूखदार व्यक्ति बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!