Breaking

शाजी थामस

कोरबा/नहर मार्ग पर 1 जनवरी की शाम एक सड़क दुर्घटना के बाद स्थिति बेकाबू हो गई। तीन सवारियों के साथ जा रही एक एक्टिवा स्कूटर और एक वाहन के बीच हुई टक्कर में एक नाबालिग युवक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो अन्य घायल हो गए। इस दुखद घटना के बाद घटनास्थल पर दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया गया अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की और ट्रक चालकों के साथ मारपीट भी की गई। जिसे लेकर ट्रक मालिकों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे।

बताया जा रहा है कि अवैध कब्जाधारियों द्वारा सड़क किनारे दुकानें होटल और अन्य व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इससे सड़क पर अव्यवस्था फैलती है और जाम की स्थिति पैदा होती है। इस अव्यवस्था को सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण शिकायत पत्र में बताया गया है।

ट्रक मालिकों ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही नहर मार्ग पर अवैध कब्जे हटाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग की गई है।

यह पहली बार है जब कोरबा जिले में ऐसी गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है। जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद दो ट्रकों को आग के हवाले करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। उक्त मामले में ट्रक चालक की पिटाई किया गया इतना ही नहीं पुलिस के ऊपर पथराव करने के साथ ही दमकल वाहन में तोड़फोड़ भी की गई थी।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है मामले में सीसीटीवी कैमरा की मदद ली जा रही है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!