Breaking

शाजी थामस

कोरबा: फ्लोर मैक्स कंपनी और निजी बैंकों की मिलीभगत से ठगी का शिकार हुईं हजारों ग्रामीण महिलाएं 30 दिसंबर को कोरबा में कलेक्टर ऑफिस के समीप आईटीआई चौक पर जुटीं। इन महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें लोन के जाल में फंसाकर फ्लोर मैक्स कंपनी में निवेश के लिए मजबूर किया गया। अब यह महिलाएं कर्ज के बोझ तले दब चुकी हैं और न्याय व लोन माफी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई हैं।

प्रदर्शन में महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगे रखीं। उनका कहना था हमारी मांगे पूरी करो फ्लोर मैक्स की ठगी की शिकार महिलाओं का लोन माफ करो।सरकार हमारी मदद करे ठगी का शिकार महिलाओं के साथ न्याय करे।महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि ठगी में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनका लोन तुरंत माफ किया जाए।

इस प्रदर्शन को कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिला जिनमें छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्रमजीवी कामगार भू-विस्थापित संगठन और ऊर्जा भू-विस्थापित संगठन प्रमुख हैं। इन संगठनों ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक महिलाओं को न्याय नहीं मिलता।संगठनों और प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रतिनिधियों ने कहा कि फ्लोर मैक्स और बैंकों की मिलीभगत ने गरीब ग्रामीणों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। अब समय आ गया है कि सरकार हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित करे।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपील की कि इस मामले की गहन जांच की जाए दोषियों को सख्त सजा दी जाए और महिलाओं का लोन माफ कर उन्हें कर्ज के बोझ से राहत दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!