शाजी थामस
कोरबा पुलिस ने गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले संगठित गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2345 लीटर चोरी का डीजल और दो बोलेरो वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में पुरुषोत्तम गैंग और नवीन गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
थाना दीपका पुलिस की इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से 67 जरीकेन में भरा 2345 लीटर डीजल और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त किए गए।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/12/1002204056-1024x768.jpg)
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है ।पुरुषोत्तम कुमार यादव (34 वर्ष), निवासी बगडबरी पारा, थाना बलौदा, देवचरण चौहान (19 वर्ष), निवासी विजय नगर, दीपका,राजेंद्र साहू उर्फ़ कुनाल (20 वर्ष), निवासी बाराद्वार, शेख उर्फ बिट्टू (28 वर्ष), निवासी ज्योति नगर, दीपका, अर्जुन सिंह (18 वर्ष), निवासी शांति नगर, बल्गी,देवानंद खूंटे (19 वर्ष), निवासी खमदई पारा, खिसोरा,रवि बरेठ (25 वर्ष), निवासी खोखरा (ठाकुर देव)
पुलिस की कार्रवाई में संदिग्ध पुलिसकर्मी निलंबित।
इस घटना में 6 पुलिसकर्मियों का आचरण संदिग्ध पाया गया है, जिनमें प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं। सभी को निलंबित कर उनके विरुद्ध जांच शुरू की गई है।22 दिसंबर 2024 की रात गेवरा परियोजना के सुरक्षा अधिकारी ने थाना दीपका में डीजल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने बोलेरो वाहन में डीजल भरकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को उनके अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।
सुरक्षा पास के दुरुपयोग का मामला।
जप्त किए गए वाहनों में SECL का सिक्योरिटी पास भी पाया गया, जिसका उपयोग खदान में प्रवेश के लिए किया जाता था। इस मामले में भी जांच जारी है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और नगर पुलिस अधीक्षक विमल पाठक के निर्देशन में कोरबा पुलिस लगातार जुआ, सट्टा, अवैध कोयला, डीजल और अन्य गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस वर्ष अब तक लगभग 15 हजार लीटर डीजल जप्त किया जा चुका है।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/12/1002204053-1024x768.jpg)