रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी की कार्रवाई जारी है। शनिवार को सुकमा में कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी ने छापेमारी के साथ पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के धरमपुरा, रायपुर स्थित निवास पर भी छापा मारा है।सुरक्षा को देखते हुए ईडी की कार्रवाई के दौरान सीआरपीएफ के जवान घर को घेरे हुए हैं। बता दें कि ईडी की टीम सुबह से ही कांग्रेस नेताओं के घरों पर छापेमारी में जुटी है।