Breaking

शाजी थामस

कोरबा। कोरबा जिले के प्रसिद्ध देवपहरी जलप्रपात में एक दुखद घटना सामने आई है। बिलासपुर निवासी 15 वर्षीय छात्र शुभम कश्यप की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। छात्र अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया था।शुभम अपने परिवार के साथ जलप्रपात में नहाने के लिए पानी में उतरा था। नहाने के दौरान वह अनजाने में गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद पिकनिक स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और छात्र को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

पिकनिक स्थलों पर बढ़ रहे हादसे सतर्क रहने की है आवश्यकता।

देवपहरी जलप्रपात जैसे प्राकृतिक स्थलों पर अक्सर सुरक्षा के प्रति लापरवाही के कारण हादसे होते हैं।पानी की गहराई का सही अंदाजा न होने से नहाने इस तरह हादसे सामने आते हैं।

ख़ास कर बच्चों की सही देखरेख और फिसलन और तेज बहाव वाले स्थानों पर जाने से रोकने की जरूरत है जीवनरक्षक जैकेट का इस्तेमाल करें।

देवपहरी जलप्रपात और देवरी जैसी घटनाएं यह संदेश देती हैं कि पिकनिक के दौरान सुरक्षा को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही आपके जीवन को खतरे में डाल सकती है। विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें और पानी वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!