शाजी थामस
कोरबा जिले की ग्रामीण महिलाओं ने फ्लोरमैक्स कंपनी और निजी बैंकों की ठगी के खिलाफ जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपा। महिलाओं का आरोप है कि फ्लोरमैक्स कंपनी और निजी बैंकों ने उन्हें झूठे सपने दिखाकर निवेश के लिए प्रेरित किया और बैंकों से लोन दिलवाकर उनकी राशि कंपनी में इन्वेस्ट करवाई। अब कंपनी बंद हो चुकी है और महिलाएं कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं।महिलाओं ने बताया कि वे पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अब बैंक अधिकारी वसूली के लिए घर-घर आकर धमका रहे हैं। इस मानसिक प्रताड़ना से महिलाएं आत्महत्या जैसे कदम उठाने की स्थिति में पहुंच चुकी हैं।महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो वे 30 दिसंबर 2024 को आईटीआई चौक, कोरबा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी।जिला प्रशासन से उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है।