शाजी थामस
दीपका थाना चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार बहादुर सिंह, निवासी गोपालपुर चैतमा, की मौत हो गई। हादसे में ट्रेलर ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर युवक के पेट पर से गुजर गया और मोटरसाइकिल को करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया।
अति व्यस्त मार्ग पर लगातार दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी।
दीपका थाना चौक एक प्रमुख मार्ग है जहां से एसईसीएल गेवरा और दीपका खदानों के लिए एंट्री पॉइंट भी बनाया गया है। यह मार्ग हरदी बाजार, दीपका, बिलासपुर, और कोरबा के बीच यातायात का मुख्य केंद्र है। यहां 24 घंटे भारी वाहनों और छोटे वाहनों का लगातार आवागमन बना रहता है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।
हम आपको बता दें कि इस व्यस्त मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसईसीएल को ट्रेलरों और भारी वाहनों के लिए एक अलग मार्ग की व्यवस्था करनी चाहिए। इससे न केवल यातायात का दबाव कम करेगा बल्कि लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा।प्रशासन और एसईसीएल को भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण के साथ सड़क पर यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है ।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/12/1002192114-461x1024.jpg)