Breaking

शाजी थामस

दीपका, नगर पालिका परिषद दीपका द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर सेंट थॉमस स्कूल के सामने स्थित मैदान में अटल परिसर का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव ने वर्चुअल माध्यम से और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साहू ने अध्यक्षता करते हुए भूमि पूजन किया। दोनों नेताओं ने अटल जी के योगदान और उनके विचारों को स्मरण करते हुए अटल परिसर को नगर के विकास का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद दीपका के अध्यक्ष संतोषी दीवान, पूर्व सांसद प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे, पार्षद अरुणीश तिवारी, अनुप यादव सहित अन्य पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

अपने संबोधन में अध्यक्ष संतोषी दीवान ने कहा कि अटल परिसर नगरवासियों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक केंद्र साबित होगा। उन्होंने अटल जी के सपनों को साकार करने की प्रतिबद्धता जताई।

नगर पालिका परिषद दीपिका पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यक्रम सदस्य अरुणीश तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि वाजपेई जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे एक कुशल राजनेता देश के सुविख्यात लोकप्रिय कवि एवं आदर्श वक्ता के साथ-साथ विकास पुरुष थे और आज प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में प्रत्येक नगरी निकाय में उनके प्रतिमा अनावरण के भूमि पूजन समारोह से यह प्रदेश अटल मय हो जाएगा प्रदेशवासियों के लिए यह गौरव का विषय है इस अवसर पर श्री तिवारी ने उनकी एक कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत में कर्तव्य पथ पर जो मिला वह भी सही यह भी सही एवं हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा और जब मौत से ठंन गई ।

इस भूमि पूजन समारोह को नगर के नागरिकों ने एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!