शाजी थामस
कोरबा। दीपका पुलिस ने दीपका खदान से कोयला चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पाँच टन चोरी का कोयला बरामद कर जप्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी:1. नरेश यादव (49), निवासी रेकी, थाना हरदी बाजार2. किशोर यादव (46), निवासी सरायसिंगार, थाना हरदी बाजार3. अनिल कुमार राठौर (36), निवासी रलिया बस्ती, थाना हरदी बाजार4. शत्रुहन लाल यादव (47), निवासी कुम्हार मोहल्ला, थाना हरदी बाजार5. हरनारायण यादव (43), निवासी रेकी, थाना हरदी बाजार
दीपका परियोजना के सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले दो दिनों से दीपका खदान से कोयला चोरी कर रैकी, दर्रा खाँचा और चैनपुर के आसपास डंप किया जा रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और चोरी में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई की सराहना हो रही है। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 434/24 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।