शाजी थामस
हरदी बाजार। थाना हरदी बाजार क्षेत्र के बलौदा रोड सराईसिंगार स्थित हिरावन ढाबा के पास एक ट्रेलर (क्रमांक CG 10 BP 5301) अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। हादसा रात लगभग 3 बजे हुआ, जब ट्रेलर ने सड़क किनारे स्थित अनसुईया महिलांगे के पक्के मकान को तोड़ते हुए अंदर तक क्षति पहुंचाई।घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
मकान मालिक और उनका परिवार भारी नुकसान देखकर सदमे में है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर दीपका गेवरा खदान से कोयला लेकर निकला था और संभवतः ओवरलोड और चालक की नींद के कारण यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहन मालिकों द्वारा ड्राइवरों पर लगातार गाड़ी चलाने का दबाव बनाया जाता है, जिससे इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती हैं। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है। घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।