Breaking

शाजी थामस

बालको। एमजीएम विद्यालय बालको में 44वें वार्षि टीवीक क्रीड़ा उत्सव का समापन गरिमामय माहौल में हुआ। यह आयोजन तीन दिनों तक चला, जिसमें विद्यार्थियों को चार समूहों- रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू में विभाजित कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको की प्राचार्य व एमजीएम विद्यालय की नोडल अधिकारी श्रीमती निरुपमा तिवारी थीं। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य फादर जोसेफ सनी जॉन ने की। उत्सव की शुरुआत परेड और ध्वज को सलामी देने के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने क्रिसमस थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, नाटक और समूह गीत शामिल थे।

मुख्य अतिथि श्रीमती तिवारी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को खिलाड़ी भावना के साथ खेलते हुए शिक्षा को भी प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी। उन्होंने विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस वर्ष येलो हाउस को विजेता और रेड हाउस को उपविजेता घोषित कर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।ध्वज अवरोहण और स्लो मार्च के बाद प्रभु यीशु के जन्म की झांकी और सेंटा क्लॉज द्वारा बच्चों को टॉफी वितरित की गई।

इस आयोजन में विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी राधुमन भारद्वाज, मेरी कुट्टी और शिक्षकों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन नीलम राठौर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!