शाजी थामस
कोरबा। बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्हें महामाला, बाबा के तैल चित्र और गुलाब के फूल भेंट किए गए।खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने बाबा घासीदास के सत्य और समानता के संदेश को स्मरण कर समाज से शिक्षा और उद्योग-धंधों की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया।
उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी समाजों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। गुरु घासीदास के “मनखे-मनखे एक समान” के संदेश को सरकार ने आत्मसात किया है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के विकास और भव्य डोम निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मंत्रीगणों ने समाज को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी और समाज के उत्थान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।