शाजी थामस
दीपका। दीपका चौक पर नो एंट्री के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गांधीनगर चौक से दीपका चौक तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होने के बावजूद ट्रक मालिक अपने रसूख और प्रभाव का प्रदर्शन करते हुए दिनदहाड़े इस मार्ग से ट्रकों को ले जा रहे हैं। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार दीपका पुलिस को सूचना दी गई है लेकिन अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।
दीपका चौक के आसपास के निवासी और व्यापारी लगातार बढ़ते ट्रैफिक और धूल-धुएं से परेशान हैं। बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों के लिए इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। भारी वाहनों की वजह से क्षेत्र में सड़कें खराब हो रही हैं और जाम की समस्या आम हो गई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ट्रक मालिकों के प्रभाव में है और जानबूझकर कार्रवाई करने से बच रहा है। क्षेत्र में कोई दुर्घटना होने से पहले सख्त कदम उठाने की मांग उठ रही है।स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और निवासियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और नो एंट्री के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे।