शाजी थॉमस
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। संयुक्त सचिव तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि 11 दिसंबर 2024 को जारी समय-सारिणी के अनुसार आरक्षण की प्रक्रिया संचालित की जानी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे फिलहाल रोक दिया गया है।
आरक्षण प्रक्रिया के स्थगन के पीछे क्या कारण हैं इसे स्पष्ट नहीं किया गया है। शासन के इस निर्णय से पंचायतों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दल इसे लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आरक्षण की नई तिथि के संबंध में आगामी निर्देश शासन द्वारा अलग से जारी किए जाएंगे। संबंधित अधिकारियों और पंचायत संस्थाओं को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं। अब देखना यह होगा कि आरक्षण प्रक्रिया कब पुनः शुरू की जाती है और इससे आगामी पंचायत चुनावों पर क्या प्रभाव पड़ता है।
