शाजी थामस
दीपका/साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने गेवरा में अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा कर रह रहे एक दर्जन से अधिक लोगों को भूमि खाली करने का नोटिस जारी किया है। प्रबंधन ने कब्जाधारियों को समयसीमा दी है कि वे जल्द से जल्द भूमि खाली करें ताकि ओवरब्रिज निर्माण कार्य में बाधा न आए।
ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमि की आवश्यकता
गौरतलब है कि गेवरा प्रबंधन क्षेत्र में राइट्स कंपनी द्वारा करीब 85 करोड़ रुपये की लागत से थाना चौक से दीपिका चौक तक ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जो क्षेत्र के कोयला परिवहन के लिए अहम माना जा रहा है। इसके अलावा, दीपका नगर पालिका रोड पर भी एक अन्य ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है जहां अवैध रूप से रह रहे मकानों को खाली कराने की योजना है।
श्रमिक संगठनों का विरोध, कल धरना प्रदर्शन।
ओवरब्रिज निर्माण को लेकर स्थानीय निवासियों और श्रमिक संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है। संगठन का कहना है कि इस निर्माण से क्षेत्रीय लोगों को कोई विशेष लाभ नहीं होगा। श्रमिक संगठनों ने आगामी दिनों में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।SECL प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध कब्जों को हटाना आवश्यक है ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके। प्रबंधन ने कहा है कि परियोजना क्षेत्र में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी अवैध निर्माण या कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से बता दिया है कि युक्त भूमि पूर्ण रूप से secl गेवरा क्षेत्र की स्वामित्व की है जिस पर किसी भी प्रकार का अधिकार कब्जा धारियों को नहीं है।अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आने वाले दिनों में SECL प्रबंधन स्थानीय निवासी और श्रमिक संगठनों के बीच यह मामला किस तरह सुलझता है। फिलहाल ओवरब्रिज निर्माण को क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।