शाजी थामस
कोरबा/गेवरा / साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने आज सुबह गेवरा खदान का दौरा किया। उन्होंने खदान के कोल फेस और विभिन्न पैचों का निरीक्षण करते हुए उत्पादन, डिस्पैच और ओवरबर्डन रिमूवल कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
इस दौरान डॉ. मिश्रा ने खदान की कोर टीम के साथ बैठक की और उत्पादन-उत्पादकता में सुधार के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने टीम को कोयला उत्पादन और डिस्पैच की मात्रा बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।गेवरा खदान, जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खदान है वित्तीय वर्ष 2023-24 में 59 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया।
हम आपको बता दें कि डॉ प्रेम सागर मिश्रा का कार्यकाल को अब महज 2 महीने ही शेष है ऐसे में उनका यह दौरा कई बिंदुओं पर मायने रखता है। इस दौरे को उत्पादन में सुधार और खदान की कार्यप्रणाली में दक्षता लाने की दिशा में एक अहम कदम भी माना जा रहा है। गेवरा खदान SECL की प्रमुख संपत्ति है और भारत की ऊर्जा आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।