Breaking

कोरबा/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए प्रवर्गवार आरक्षण की प्रक्रिया की घोषणा कर दी गई है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएगी।

जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य का आरक्षण

यह प्रक्रिया 19 दिसंबर 2024 (गुरुवार) को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट कोरबा के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 (मंगलवार) को सुबह 10:30 बजे से संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में होगी।

कोरबा जनपद पंचायत: जनपद पंचायत कोरबा सभाकक्ष।करतला जनपद पंचायत: करतला जनपद पंचायत कार्यालय।कटघोरा जनपद पंचायत: कटघोरा जनपद पंचायत कार्यालय।पाली जनपद पंचायत: पाली जनपद पंचायत कार्यालय।पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत: पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत कार्यालय।

आरक्षण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए आम नागरिकों को साक्ष्य के रूप में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है। प्रवर्गवार और महिला आरक्षण के अनुसार स्थानों का निर्धारण करेगी।इस आरक्षण प्रक्रिया का उद्देश्य पंचायत चुनावों में समावेशिता और न्याय सुनिश्चित करना है। इससे विभिन्न प्रवर्गों और महिलाओं को समान अवसर मिलेगा।जिला प्रशासन ने आरक्षण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रक्रिया में शामिल होकर अपने अधिकारों और अवसरों की पुष्टि करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!