शाजी थामस
कोरबा: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 12 दिसंबर 2024 को कोरबा प्रवास के दौरान जिलेवासियों को 625 करोड़ 28 लाख 56 हजार रुपये की लागत से 284 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 2 करोड़ 69 लाख 34 हजार रुपये की सामग्री का वितरण भी करेंगे।
विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री साय कोरबा में विभिन्न विभागों के तहत किए जा रहे 284 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संसाधन, वन विकास और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बुनियादी सुविधाओं के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में होंगे शामिल
श्री साय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
हितग्राहियों को सामग्री का वितरण
मुख्यमंत्री जिले के 400 से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न विभागों के अंतर्गत योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे।मूल्य: 2.69 करोड़ रुपये।शामिल विभाग: मत्स्य, कृषि, पशुधन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, और रेशम विभाग।उपकरण और सहायता: महाजाल, आइस बॉक्स, ट्रैक्टर, डेयरी यूनिट, तसर कोसा कृमि पालन सामग्री और सामुदायिक निधि।
मुख्यमंत्री का यात्रा कार्यक्रम12:05 बजे: रायपुर से प्रस्थान।12:55 बजे: एसईसीएल हेलीपैड, मुड़ापार, कोरबा पहुंचेंगे।1:00 से 2:00 बजे: सामूहिक विवाह और विकास कार्यों का कार्यक्रम।2:35 बजे: कोरबा से बिलासपुर के लिए प्रस्थान।मुख्यमंत्री श्री साय के इस दौरे से जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी और क्षेत्रवासियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। स्थानीय नागरिकों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।