शाजी थामस
दीपका/दीपिका नगर पालिका क्षेत्र में मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण पिछले एक साल से चल रहा है, लेकिन धीमी गति से हो रहे इस कार्य ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। करीब 36 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस भव्य प्रवेश द्वार के अधूरे निर्माण के कारण थाना चौक और पाली रोड पर आवागमन बाधित हो रहा है।
बिना प्लानिंग के जारी हुआ टेंडर, अब सुधार करने की प्लानिंग।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य बिना उचित योजना के शुरू किया गया। सड़क की चौड़ाई को ध्यान में न रखते हुए आरसीसी कॉलम खड़ा कर दिया गया, जो झुकने का खतरा पैदा कर रहा था। इस गलती का एहसास तब हुआ जब कॉलम खड़ा हो गया, जिसके बाद इसे सुधारने के लिए अब लोहे के एंगल से मुख्य द्वार बनाने का निर्णय लिया गया।
लापरवाही का नतीजा,धन और समय का दुरुपयोग के साथ लोग परेशान।
यह नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और धन के दुरुपयोग को उजागर करती है। बिना प्लानिंग और समझदारी के शुरू किए गए इस कार्य से न केवल प्रशासन का समय और धन बर्बाद हो रहा है, बल्कि क्षेत्रीय लोगों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।स्थानीय निवासियों की माने तो निर्माण कार्य में देरी के कारण यातायात बाधित हो रहा है और रोज़मर्रा के कामकाज में असुविधा हो रही है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है।नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले में तत्परता दिखाए और निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूरा करे, ताकि लोगों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।
