शाजी थामस
नई दिल्ली: कोविड वैक्सीनेशन और अचानक मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है। यह खुलासा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी द्वारा किए गए एक व्यापक अध्ययन में हुआ है।
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संसद में इस रिपोर्ट की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन न केवल सुरक्षित है, बल्कि यह जानलेवा बीमारियों से बचाने में कारगर साबित हुई है।इस अध्ययन में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों से जुटाए गए डेटा का विश्लेषण किया गया। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि वैक्सीनेशन के कारण मौतों का जोखिम बढ़ने के बजाय कम हुआ है।
मंत्री ने कहा, “यह अध्ययन उन अफवाहों को खारिज करता है जो कोविड वैक्सीन को अचानक मौतों का कारण मानती थीं।”रिपोर्ट के अनुसार, युवाओं और वयस्कों में वैक्सीनेशन से जुड़ी किसी भी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का प्रमाण नहीं मिला है।
यह अध्ययन वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावशीलता को लेकर जनता के विश्वास को और मजबूत करता है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस रिपोर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि यह वैक्सीनेशन के प्रति झिझक को दूर करने में मददगार होगी।