शाजी थामस
कोरबा/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करें, ताकि प्रशासन की कार्यशैली में सुधार हो और लोगों को त्वरित राहत मिले।
हरदीबाजार, इमलीछापर, और पाली सिल्ली के भू अर्जन प्रकरणों में शीघ्रता से अवार्ड पारित करने के दिए गए निर्देश।
सुनालिया नहर अंडरब्रिज के प्रभावितों को 1 सप्ताह के भीतर मुआवजा वितरित करने का आदेश।अविवादित प्रकरणों का समाधान 45 दिनों के भीतर।विवादित प्रकरणों का निराकरण 3 महीने के भीतर।1 वर्ष से अधिक समय से लंबित किसी भी प्रकरण को तुरंत अपडेट करने और शून्य आदेश वाले मामलों की समीक्षा का निर्देश।नक्शा बटांकन कार्य 70% तक पूरा करने का लक्ष्य।सीमांकन प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने की सख्त हिदायत।किसान किताब में आधार सीडिंग की प्रविष्टि शीघ्र पूरी करने के निर्देश।वन अधिकार पट्टों की प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द निपटाने पर जोर।
प्रगति से प्रशासन की छवि मजबूत करने का आह्वान
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लंबित मामलों के त्वरित समाधान से जनता में प्रशासन की छवि मजबूत होगी। उन्होंने राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाने के लिए नियमित समीक्षा और निगरानी की प्रक्रिया को दुरुस्त करने पर जोर दिया।बैठक में अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, और अधीक्षक भू-अभिलेख मौजूद थे।कलेक्टर ने अधिकारियों को समयबद्धता सुनिश्चित करने की हिदायत देते हुए कहा कि राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे से नागरिकों को राहत मिलेगी और प्रशासन की दक्षता में सुधार होगा।