Breaking

शाजी थामस

कोरबा जिले की दीपका पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री यूबीएस चौहान, और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में की गई।

आरपी सुमन सिंह राजपूत (32 वर्ष), पिता चेतन सिंह, निवासी बसंतपुर, थाना कोतवाली, जांजगीर-चांपा।जय सिंह राजपूत (30 वर्ष), पिता चेतन सिंह, निवासी बसंतपुर, थाना कोतवाली, जांजगीर-चांपा को गिरफ्तार किया गया है।

दीपका थाने में संजय दास नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सुमन सिंह और उसके भाई जय सिंह ने मिलकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे और उनके दोस्त से 4.50 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर दीपका पुलिस ने अपराध क्रमांक 415/2024 के तहत धारा 420 और 34 भादवि में मामला दर्ज किया।

गहन जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी ठगी के मामले दर्ज हो सकते हैं, जिनकी जांच जारी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी नौकरी के नाम पर पैसे देने से पहले पूरी जानकारी लें और सतर्क रहें।दीपका पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!