शाजी थामस
नई दिल्ली: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के नए चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) के रूप में श्री हरीश दुहन के नाम की अनुशंसा लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने की है। वर्तमान में श्री दुहन कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में निदेशक (तकनीकी) के पद पर कार्यरत हैं।
प्रोफाइल और अनुभव
माइनिंग क्षेत्र में 34 वर्षों का अनुभव:श्री हरीश दुहन ने माइनिंग के क्षेत्र में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं, डिजिटलीकरण, और सौर परियोजनाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
नागपुर विश्वविद्यालय से माइनिंग में स्नातक।फर्स्ट क्लास माइन मैनेजर सर्टिफिकेट।प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।करियर यात्रा:वर्ष 1989 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स से करियर की शुरुआत।नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निगाही परियोजना में एरिया जनरल मैनेजर।
कोल इंडिया के कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग में महाप्रबंधक।एसईसीएल में सीएमडी के रूप में श्री दुहन के चयन से संगठन को उनके समृद्ध अनुभव और तकनीकी कुशलता का लाभ मिलेगा। उनकी अगुवाई में कंपनी डिजिटलीकरण और सस्टेनेबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकती है।
एसईसीएल के शीर्ष प्रबंधन, अधिकारियों, और कर्मचारियों ने श्री दुहन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में एसईसीएल अपने लक्ष्यों को और बेहतर ढंग से हासिल करेगा।
हरीश दुहन का चयन कोल इंडिया और एसईसीएल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे देश की कोयला उत्पादन क्षमताओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी। उनके अनुभव और दूरदृष्टि से एसईसीएल को उन्नति के नए आयाम मिल सकते हैं।