![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/12/1002075011-835x1024.jpg)
शाजी थामस
कोरबा। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर, 3 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट दिव्यांग सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कोरबा के प्रकाश खाकसे को दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान छत्तीसगढ़ सरकार की समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के हाथों प्रदान किया गया।प्रकाश खाकसे वर्तमान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोरबा में सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं और छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष भी हैं।
उन्होंने पिछले 20 वर्षों से छत्तीसगढ़ के दिव्यांग बेरोजगारों और कर्मचारियों के हक व अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया है। उनके इसी संघर्ष और योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के दिव्यांग समुदाय और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया।
कोरबा जिले के कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों, जिनमें श्री के.आर. डहरिया, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल, मानसिंह राठिया, एस.एन. शिव, नित्यानंद यादव, प्यारेलाल चौधरी, एस.के. द्विवेदी, आर.के. पांडेय, नकुल सिंह राजवाड़े, और प्रदीप चंद्रा शामिल हैं, ने प्रकाश खाकसे को शुभकामनाएं दीं।
सम्मान प्राप्त करने के बाद, प्रकाश खाकसे ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “सरकार द्वारा सम्मानित किए जाने पर मैं आभारी और कृतज्ञ हूं। मैं सरकार से अपेक्षा करता हूं कि दिव्यांग कर्मचारियों, अधिकारियों और बेरोजगारों को विभिन्न योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत सुविधाएं प्रदान की जाएं।”प्रकाश खाकसे का यह सम्मान उनके संघर्ष और समर्पण का प्रमाण है और दिव्यांग समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।