कोरबा। दीपका निवासी एक कॉलेज छात्रा कु. रानी की महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरी फाइल कोरबा से दीपका लौटते समय रास्ते में गुम हो गई। इस फाइल में आधार कार्ड, 10वीं-12वीं की अंकसूची, कॉलेज से संबंधित प्रमाण पत्र और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं।घटना के बाद परिवार ने फाइल को ढूंढने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद छात्रा ने सीएसईबी चौकी, कोरबा में लिखित शिकायत दर्ज कराई।छात्रा और उसके परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को यह फाइल मिलती है, तो वह इसकी जानकारी तुरंत संबंधित थाने या परिवार को दें। उन्होंने मददगार को उचित इनाम देने का आश्वासन भी दिया है।फाइल में छात्रा के शैक्षणिक और निजी दस्तावेज होने के कारण यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। पुलिस ने गुमशुदा फाइल को खोजने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और जनता से सहयोग की अपील की है।
संपर्क सूत्र
9340883511