दीपका: बढ़ती ठंड के बीच दीपका नगर पालिका के पार्षद एवं समाजसेवी अरुणीश तिवारी ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय पहल की। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्होंने दीपका नगर पालिका क्षेत्र में ठेला गुमटी चलाने वाले और जरूरतमंद 50 लोगों को कंबल वितरित किए।
इस अवसर पर अरुणीश तिवारी ने कहा, “दीन-दुखियों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही बाबा साहब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है।” उन्होंने सभी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भी समाज की सेवा में आगे आएं और जरूरतमंदों की सहायता करें।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने अरुणीश तिवारी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में ऐसे प्रयास न केवल मददगार हैं बल्कि मानवता का उदाहरण भी प्रस्तुत करते हैं।इस कार्यक्रम ने दीपका क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश दिया और समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर सेवा भाव से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
