शाजी थामस
कोरबा।हरदीबाजार से दीपका थाना चौक तक बायपास मार्ग पर स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर और गति अवरोधक की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने आज जोरदार प्रदर्शन किया।
चार घंटे तक चले इस चक्का जाम में भारी संख्या में महिला कांग्रेस सदस्य शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने दीपका थाना चौक पर कुर्सियां लगाकर सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया, जिससे आवागमन बाधित रहा।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रभा तंवर ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इन सुविधाओं की तत्काल जरूरत है। उन्होंने बताया कि पहले भी 19 अक्टूबर और 14 नवंबर को इस मांग को लेकर एसईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा गया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया।
चार घंटे के प्रदर्शन के बाद एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को तीन महीने के भीतर उनकी मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया और अपने गंतव्य की ओर लौट गए।
महिला कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि तय समयसीमा में काम पूरा नहीं हुआ, तो वे और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
![](https://koyalanchal.in/wp-content/uploads/2024/12/1002066816-1024x536.jpg)