शाजी थामस
कोरबा।/एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में खदान बंद कराने के मामले में पुलिस ने एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 19 नवंबर 2024 को उन्होंने बिना पूर्व सूचना के बलपूर्वक कोयला उत्खनन का कार्य रुकवा दिया, जिससे एसईसीएल को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।
जमानती धारा होने पर मुचलके पर हुआ रिहा।
दीपका खदान के जीएम (माइनिंग) मनोज कुमार ने घटना की लिखित शिकायत दीपका थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 127(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया और 3 दिसंबर 2024 को आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि, जमानती धारा होने के कारण उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
दो घंटे की रुकावट से भारी हुआ आर्थिक नुकसान।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि खदान बंदी की यह घटना पूर्व नियोजित थी। खदान प्रबंधन के अनुसार, इस दो घंटे की रुकावट से भारी आर्थिक नुकसान हुआ। प्रबंधन ने कहा है कि नुकसान की भरपाई न्यायालय के माध्यम से आरोपी से कराई जाएगी।
यह मामला हरदी बाजार कॉलेज के छात्र-छात्राओं की शिकायत से जुड़ा है, जो खदान में ब्लास्टिंग के कारण पढ़ाई में बाधा और भय का माहौल होने का आरोप लगा रहे थे।
दीपका प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि खदान संचालन में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।