शाजी थामस
मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इस बीच, शिवसेना के प्रमुख और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर एक अहम बयान दिया है। मुंबई लौटने के बाद शिंदे ने कहा, “मैंने आम आदमी की तरह काम किया है, इसलिए आम जनता चाहती है कि मैं फिर से मुख्यमंत्री बनूं।
“शिंदे ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व को याद दिलाया कि उनके नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा गया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो फैसला लेंगे, उसे वे स्वीकार करेंगे।
डिप्टी सीएम पद को लेकर बेटे श्रीकांत शिंदे पर बयान।
शिंदे से जब उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “चर्चा अभी जारी है। मीडिया इस पर अटकलें लगाता रहता है। हमने अमित शाह से पहले ही कई मुद्दों पर बात की है। अब हमारी सहयोगी पार्टियों के साथ बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
“गृह मंत्रालय की मांग पर बयान,बैठक के दौरान चर्चा होगी।
गृह मंत्रालय की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर शिंदे ने कहा, “इन सभी मुद्दों पर हमारी बैठक के दौरान चर्चा होगी। हम सभी समस्याओं का समाधान संवाद के जरिये करेंगे।”महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के साथ ही विभिन्न मंत्रालयों के बंटवारे और गठबंधन की साझेदारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब सभी की नजरें 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह और नई सरकार की भूमिका पर टिकी हैं।