शाजी थामस
कोरबा, 19 दिसंबर 2024 –टीपी नगर में 18 नवंबर को खेमलाल बंजारे की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास काठे (19) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खेमलाल पर टॉयलेट सीट से हमला कर उसकी हत्या की थी।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और फोरेंसिक व पूछताछ में विकास ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि खेमलाल अक्सर उसे गाली देता और मारता था, जिससे तंग आकर उसने वारदात को अंजाम दिया।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।