Breaking

शाजी थामस

गेवरा। सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना में 2 दिसंबर को कंप्यूटर दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा तृतीय से लेकर दशम तक के छात्रों ने कंप्यूटर के महत्व, उपयोगिता, लाभ और हानियों को रेखांकित करते हुए पोस्टर और चित्रकला प्रदर्शनी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में छात्रों ने कंप्यूटर के विभिन्न पहलुओं को रचनात्मक तरीके से दर्शाया। उनके पोस्टरों में डिजिटल युग में कंप्यूटर की भूमिका, शिक्षा में योगदान, साइबर सुरक्षा और तकनीकी विकास पर विशेष जोर दिया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह दिवस छात्रों को तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक करने और डिजिटल युग के महत्व को समझाने का एक माध्यम है। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!